Invalid slider ID or alias.

भटवाडा खर्द मे धोखाधडी कर शादी करने के मामले मे 4 आरोपी गिरफतार।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च 2023 को प्रार्थी बाबूलाल पुत्र माधु लाल कोठारी निवासी भटवाडा खर्द, पुलिस थाना गंगरार का न्यायालय गंगरार से एक इस्तगासा इस आशय प्राप्त हुआ कि मुझ प्रार्थी के अविवाहीत होने से मुझ प्रार्थी के मिलने वाले राहुल बंजारा निवासी लालजी का खेडा मुझे विश्वास मे लेकर कंचन पुत्री भैयालाल मिश्रा निवासी सतभाईपुरा देवास एमपी के साथ विवाह करने के लिए प्रस्ताव रखा ओर 22 नवंबर 2022 को मुझे व मेरे परिवार वालो को कोर्ट भीलवाडा बुलाये और कंचन के साथ मेरे शादी कोर्ट स्टाम्प पर करवाई। कंचन के साथ आये उसके सहयोगी सुशील कुमार पुत्र भय्या लाल निवासी ग्राम पापरी एमपी, राहुल पुत्र नन्दराम बंजारा निवासी लालसिंह जी का खेड़ा, सुरेश चन्द्र पुत्र मांगीलाल शर्मा निवासी इन्दोर का खेडा, ममता ठाकुर पुत्री मांगीलाल शर्मा निवासी गणेशधाम कॉलोनी इन्दौर ने षडयंत्र पूर्वक शादी कराई। कुछ समय बाद कंचन मिश्रा मेरे घर से 50 हजार रूपये कैश व सोने चांदी के जैवर चोरी कर फरार हो गई। उक्त इस्तगासा पर प्रकरण विभिन्न धारा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम बना विशेष प्रयास किये गये। प्रकरण हाजा के माल मशरूका की तलाश हेतु हयुमन इंटेलिजेंस एवं साईबर सैल की सहायता पर ममता ठाकुर पुत्री अलकार निवासी गणेशधाम कॉलोनी थाना बाण गंगा इन्दोर शहर एमपी पति ओम प्रकाश सिशोदिया निवासी पोस्ट सालरीया थाना रानी जिला पाली, सुषिल कुमार उर्फ सोनू पुत्र भैया लाल विश्वकर्मा, राहूल उर्फ बहादुर पुत्र नन्द राम बंजारा, सुरेश पुत्र मोहनलाल खटीक को डिटेन कर पुछताछ की तो चारो आरोपीगणो द्वारा विवाह के वक्त 50 हजार रूपये प्रार्थी बाबूलाल से प्राप्त करना बताया। तथा अुनसंधान मे चारो गिरफतार शुदा अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया गया। उक्त प्रकरण की मुख्य आरोपीया कंचन पिता भैयालाल मिश्रा निवासी सतभाईपुरा पोस्ट पीपरी तहसील बागरी देवास एमपी फरार है। जिसकी तलाश हेतू विशेष टीम का गठन कर तलाश जारी है।

Don`t copy text!