वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षणअभियान का उत्कृष्ट परिणाम रहा। उपखंड मुख्यालय पर संचालित एम – टू प्रयास द्वारा अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई गई जिसमें 29 बच्चों को चयन हुआ है।
एम-टू से राहुल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से ही अग्निपथ योजना में अग्निवीर भर्ती का पैटर्न बदल चुका है, सबसे पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद में फिजिकल और अंत में मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा। एम-टू प्रयास से 32 बच्चों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से तीन बेटियों सहित कुल 29 बच्चों का चयन हुआ है, यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस परिणाम को महाराणा प्रताप को समर्पित करते हुए उनकी जयंती के शुभ अवसर पर सभी ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर चयनित बच्चों का स्वागत किया।
एम टू से महावीर बैरागी ने जानकारी देकर बताया कि एम-टू ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली के लिए फिजिकल की तैयारी के लिए नए बैच शुरू हो चुके हैं। जहां उन्हे पूर्णतः नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।