वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। लखारा समाज के कार्मिकों का दो दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन लखारा समाज के सैक्टर 14 गोर्धनविलास में स्थित भवन में हुआ।
कोर कमेटी के रमेश लक्षकार ने बताया कि इस अधिवेशन में समाज के लगभग 400 कार्मिकों ने भाग लिया। अधिवेशन के प्रथम दिवस दीप प्रज्वलन समाज के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र लखारा, विशिष्ट अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त माणक चंद लखारा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद लखारा, शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्रिंसिपल शांति लाल लखारा, अति विशिष्ट अतिथियों मे सेवानिवृत्त इंजिनियर रामेश्वर प्रसाद लखारा, बैंक के पूर्व प्रबंधक डी पी लक्षकार, व्याख्याता राजेन्द्र कुमार लखारा, घनश्याम लखारा सहित अतिथि उपस्थित थे।
इन दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद होने वाले वीर मुकेश कुमार लखारा के परिवार को लखारा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया और इसके साथ ही 80 नव चयनित कार्मिकों व सेवानिवृत्त कार्मिकों का सम्मान किया गया, समाज विकास के मुद्दों पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान समाज की बालिकाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम में आगामी एक वर्ष की कार्य योजना भी बनाई गई। साथ ही उन बालक/बालिकाओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने प्रत्येक वर्ग में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया, कार्मिक संघ ऐसे परिवार के बच्चों को भी सम्बलन और आर्थिक मदद प्रदान करने की योजना बनाई जो पढना लिखना तो चाहते हैं मगर सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के कारण पढ नहीं पा रहे
समापन के दिवस ABLES ग्रुप परिवार जिसमें सुरेश डीडवाना, नंदकिशोर मालपुरा दिनेश कुमार मालपुरा, सर्वेश्वर लखारा, रमेश चन्द्र ‘लक्ष्यभेदी’, रामचंद्र लखारा “विपुल” आदि को कृष्णकुमार की ओर से मेवाड़ धरा के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा को स्मृति चिंह स्वरूप भेंट किया गया।
कार्यक्रम को सुचारू रूप संचालित करने हेतु रमेश लक्ष्यभेदी, गोपाल नवानिया, अल्पेशकुमार, देवेन्द्र कुमार, डी पी लक्षकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति के सदस्य दुर्गा प्रसाद लखारा ने सभी का आभार व्यक्त किया।