वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री कुनाल राजपूत।
प्रतापगढ़। स्थानीय पीजी कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। महाविद्यालय के परिसर में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अभाविप कार्यकर्ताओं सहित विद्यार्थियों ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद महाराणा प्रताप की जयंती पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अपने संबोधन में बोलते हुए महाविद्यालय के सोशल मीडिया संयोजक इकाई सचिव राहुल मीणा ने कहा कि महाराणा प्रताप मुगलों से अपने राज्य की स्वतंत्रता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहें, परंतु झुके नहीं। उन्होंने अपनी मातृभूमि व स्वाभिमान के लिए सिहासन छोड़ दिया। जंगलों में रह कर घास की रोटी तक खाई। ऐसे वीर सपूत को पूरे देशवासी शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कितने वीर सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। मगर जब-जब इतिहास के पन्नों को खोला जाएगा, तब-तब स्वतंत्रता की लड़ाई और स्वाभिमान की रक्षा की बात पर महाराणा प्रताप को पहले याद कर भारत वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे। अभाविप के प्रतापगढ़ निलेश सुथार ने कहा कि आज के युवाओं ने स्वाभिमान की बात नजर नहीं आती। ऐसे में महायोद्धा महाराणा प्रताप की स्वाभिमान की जदगी उनको नई सीख देगी। कार्यक्रम में रवि खटीक एसएफडी प्रमुख, कुनाल चौधरी सोसल मीडिया संयोजक इकाई सचिव राहुल मीणा/ छात्र प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।