Invalid slider ID or alias.

74वे रविवार को रामधुन प्रभात फेरी निकाली श्रद्धालुओ ने किया हनुमान चालीसा का पाठ लोगों ने की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। नगर में श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं युवा शक्ति मातृशक्ति द्वारा धर्म एवं सनातन संस्कृति के जागरण के लिए प्रत्येक रविवार को अलग-अलग मंदिरों तक जाकर विजय मंत्र श्रीं राम- जय राम- जय जय राम के तहत 74वे, रविवार को नगर में रामधुन प्रभात फेरी निकाली गई राम धुन प्रभात फेरी रामद्वारा से शुरू होकर गायत्री मंत्र के पाठ से आरंभ होकर ब्रम्हपुरी स्थित श्री नारायण मंदिर जवाहर चौक स्थित श्री चादेसी माता के मंदिर होते हुए राज महल में स्थित श्री द्वारिकधीश के प्राचीन मंदिर पर पहुंची द्वारिका धीश के मंदिर पर राम धुन का मोहल्ले वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
राम धुन में शामिल सभी श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया राम धुन में बालक बालिका एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ढोलक मंजीरा आदि बजाते हुए छोटे बालकों का उत्साह देखते ही बनता है अभी ग्रीष्मावकाश की छुट्टी होने के कारण छोटे छोटे बच्चों की तादाद राम धुन में प्रत्येक रविवार को बढ़ रही है सभी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर भजन एवं कीर्तन किए गए वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया भगवान द्वारकाधीश की आरती की गई आज के इस आयोजन में पुजारी अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे बतादे कि बड़ी सादड़ी नगर में आस पास क्षेत्र को मिलाकर भगवान द्वारकाधीश का एक मात्र सबसे प्राचीन मंदिर राज महल में स्थित है राम धुन में बाल संस्कार शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का भी अभिवादन किया गया मोहल्ले के सभी वर्गों समाज के महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा मंदिर प्रांगण में सजावट व समुचित व्यवस्था की गई मोहल्ले वासियों द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया संस्थान द्वारा बताया गया है कि लगातार हो रहे इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से नगर में भारी संख्या में पुरुष महिला व युवा रामधुन प्रभात फेरी में शामिल हो रहे हैं लगातार 74वे, रविवार से हो रही इस रामधुन प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं की संख्या हर रविवार बढ़ती जा रही है यात्रा संयोजक प्रवीण सोनी ने बताया गया है कि अगले रविवार को राम धुन नगर पालिका में स्थित भेरुजी बावजी के मंदिर पर रहेंगी।

Don`t copy text!