Invalid slider ID or alias.

विश्व मानव अधिकारी एसोसिएशन ने सखी वन स्टाॅप सेन्टर पर मुलाकात कर समस्याओं को जाना।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। काउंसलिंग के लिए लाई जाने वाली निराश्रित बच्चियो और महिलाओं को कुछ दिनों के लिये रूकाये जाने वाले सखी वन स्टाॅप सेन्टर पर उन बच्चियों व महिलाओं से विश्व मानव अधिकार एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष लीला आगाल के नेतृत्व में मुलाकात कर समस्याओं को जाना गया और संस्था को उनकी काउंसलिंग के बाद भी फॉलोअप लेने के लिए बाधित किया ताकि बच्चों के आगे के भविष्य के बारे में भी पता पड़ सके।
प्रभारी मंजू तोषनीवाल, उपाध्यक्ष सरिता चेचानी, संयुक्त मंत्री मधु आगाल ने बताया संस्था की तरफ से 5 वाटर कैंपर सखी वन स्टॉप को दिए गए साथ ही वहां रुकने वाली बच्चों और महिलाओं के लिए ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें, धार्मिक ग्रंथ व कुछ कविताएं रचनाओं की पुस्तकें भी वहां दी गई।
संगठन मंत्री श्वेता मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष मधु राकेश आगाल, प्रवक्ता भावना पोरवाल, संयोजक शीला भराडिया, सलाहकार मंत्री कोकिला पुंगलिया ने बताया सखी वन स्टॉप सेंटर के बाहर पेड़ों पर परिंडे बांधे गए जिसकी देखभाल सखी वन स्टॉप सेंटर करेगा।
सखी वन स्टॉप की इंचार्ज नीतू जोशी, काउंसलर हर्षिता भटनागर ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था की रेखा चंडक, खुशबू सुखवाल भी उपस्थित रही।

Don`t copy text!