वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। देश की गौरवशाली महिला पहलवानों को न्याय दिलाने और आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर सभी पदों से हटाये जाने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष एवं काॅ-आर्डिनेशन समिति जिला चित्तौड़गढ़ के बेनर तले जिले के समस्त संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में युनियन ने मांग की है कि सत्ता के मद में चूर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने देश की गौरव बहन बेटियों के साथ जो घिनोना कृत्य किया है उसमें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की है लेकिन अभी तक आरोपी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहलवानों को न्याय मांगने के लिये जंतर मंतर पर धरना देवे के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही है। इस दौरान अलारसा के का. लूणाराम सियाग, एससी, एसटी रेलवे यूनियन के एस.आर. गढ़वाल, कर्मचारी संघ के हेमन्त संत, इंटक के बाबूलाल पंवार, जिला महासचिव आर.के.सिंह, सीटू कोषाध्यक्ष शिवदान सिंह, सीपीएम जिला सचिव प्रो. इकबाल खां, लाल झण्डा यूनियन इकबाल हुसैन, किसान सभा के प्रभात कुमार, सीटू प्रदेश अध्यक्ष कालुराम सुथार, कच्ची बस्ती फेडरेशन पुष्पकान्त श्रीमाली ने ज्ञापन सौंप कर आरेापी सांसद को गिरफ्तार करने व पुलिस द्वारा मिलीभगत से किये जा रहे अन्यायपूर्ण कार्यवाही पर भी उचित निर्णय की मांग की।