वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा को सूचना मिली कि लालजी का खेड़ा खेल ग्राउंड में पांच व्यक्ति गौ वंश को बंदी बना कर ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल लक्ष्मीपुरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, गोरक्षा प्रमुख मुकेश लोधा द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा कृषि कार्य के लिए गोवंश लेजाने की बात कही किन्तु उनकी बातों से उन पर शंका हो रही थी। पहले भी लोगों को ऐसे ही बहला कर बहाना बनाकर बेल लेकर गये। जानकारी करने पर इनमें से एक व्यक्ति से पहले भी गोवंश को छुड़ाना सामने आया। इनसे वीडियो काॅल कर सत्यापित किये जाने की कार्यवाही में पोल खूल गई। बजरंगीयो ने फटकार लगाई और गोवंश को मुक्त करा गौशाला में छोड़ा।
नगर गौ रक्षा प्रमुख हिमांशु जैन, जगदीश जाट, भेरू लोधा, मनीष लोधा, किशन जोगी, रमेश जोगी, चेनाराम जोगी, नारायण जोगी, सूरज जोगी, गोपाल लोकेश, देवेंद्र, नर्बदा लोधा सहित कईं लालजी का खेड़ा ग्रामवासी उपस्थित रहे।