Invalid slider ID or alias.

नागौर-अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर किया जाम।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। शहर के जूसरी रोड पर अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह लोगों ने रोड को जाम कर दिया। दोनों तरफ यातायात जाम होने से वाहन चालकों को डायवर्ट कर दूसरे मार्ग से निकलना पड़ा। इस रोड पर अधिकांश अस्पताल है, जिससे मरीजों को भी परेशानी हुई। शहर के पुलिस थाना से शालीमार होटल होते हुए जूसरी तिराहा की तरफ जाने वाली रोड पर नगर परिषद ने एक साल पहले सीमेंट की एक तरफा रोड बना दी। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ की रोड का काम लंबित ही छोड़ दिया। रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है और वर्तमान में एकतरफा रोड के कारण वाहनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शालीमार रोड पर बसी आदर्श नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, चमनपुरा रोड और मालियों की ढाणी के लोग एक साल से सड़क के दूसरी तरफ की रोड को बनवाने की मांग करते रहे हैं। ध्यान नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर लोगों ने गुरुवार सुबह मार्ग को जाम कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा फिरोज पाजी ने बताया कि उपखंड प्रशासन, नगर परिषद सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अनेक बार ज्ञापन देकर अवगत करा दिया लेकिन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है। रोड पर आधा दर्जन से अधिक हॉस्पिटल है। सूचना मिलने पर पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर मिट्ठू लाल मौके पर पहुंचे और काफी देर तक समझाइश करने के पश्चात जाम हटा लिया गया। शालीमार रोड पर पानी की टंकी तिराहा की तरफ सुबह के समय करीब 1 घंटे जाम रहा।

Don`t copy text!