Invalid slider ID or alias.

माली खेड़ा मे महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन उमड़ा लोगों का सैलाब, कुल 950 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। पंचायत समिति के माली खेड़ा मे प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ, दो दिवसीय शिविर में कुल 950 लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ लिया। राज्य सरकार की योजनाएं बिजली, गैस सिलेंडर, कामधेनु, चिरंजीव बीमा, पेंशन, नरेगा आदि योजना का लाभ लोगों ने लिया।
शिविर में उपखंड अधिकारी अमिता मान, तहसीलदार अंकित सांमरिया, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, उप तहसीलदार राकेश नामधर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ,कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक, मुरलीधर शर्मा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे शिविर प्रभारी मैं बापी पट्टा, जॉब कार्ड, पेंशन ,योजना के कार्ड वितरण किए। शिविर में दूसरे दिन 3:45 पर तेज हवाएं बारिश के साथ चली जिससे व्यवधान हुआ। तेज हवा आंधी से शामियाना नीचे गिर गई। पंडाल में पानी भर गया,
सभी अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मॉडल स्कूल में 2 घंटे तक रुके हालांकि 3:00 बजे तक शिविर का कार्य पूर्ण हो गया।

Don`t copy text!