जवासिया में एक तरफा अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, महंगाई राहत कैंप में शिविर प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार।उपखंड क्षेत्र के मंडपिया ग्राम पंचायत के जवासिया ग्राम में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व मे एक कांग्रेस नेता व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर जवासिया गांव में चारागाह भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा एवं अतिक्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की, ओर कुछ गिने-चुने लोगों को पूर्व मे आनन-फानन में नोटिस जारी किए गए एवं सोमवार को आयोजित मेगा महंगाई राहत कैंप मे कार्यवाही करते हुए बंजारा, खटीक अन्य समुदाय के मौके पर अतिक्रमण हटाने हेतु अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची टीम को देखकर मौके पर उपस्थित बंजारा व खटीक समुदाय के लोगो ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया और कहा कि वह लोग भी जवासिया ग्राम के निवासी है। प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्यवाही करना चाहे तो बेशक करें। पर कार्यवाही गांव के प्रारंभ से हो ना की गांव के बीच, तथा आस-पास पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
मौके पर उपस्थित लोगों ने टीम को बताया कि जवासिया ग्राम मे बिलानाम एवं चारागाह भूमि पर प्रभावशाली एवं राजनीतिक पहुंच के लोगों द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण कर रखें उन्हे भी हटाया जाए। बढ़ते हुए विरोध को देखकर अतिक्रमण हटाओ टीम उन्हें राहत कैंप की ओर लोट गई। वही बड़ी तादात मे ग्रामीण लोग बच्चे बूढ़े महिलाए शिविर स्थल पहुंचे और एक तरफा कार्यवाही का जमकर विरोध किया और शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर को समस्या से अवगत कराते ज्ञापन दिया और कहा की जवासिया ग्राम बड़े स्तर अतिक्रमण मौजूद है,जवासिया विद्यालय से भड़ाणी खेड़ा विद्यालय तक अतिक्रमण का जमावड़ा है। बेशकीमती सरकारी भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अपने पैर जमा रखें। इस अवसर पर तेजा बंजारा, चौसर, बदामी, गिरधारी,पिंटू कुमार,जगदीश, शैतान,लालू बंजारा,हजारी लाल सहित बड़ी तादाद मे ग्रामीण लोग उपस्थित थे। अतिक्रमण की गंभीर समस्या को देखते हुए शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की बेशकीमती सरकारी भूमि चारागाह एवं बिला नाम जमीन से सभी के अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। वही मौके पर उपस्थित ग्रामीण लोगों ने दबी जुबान में बताया कि जवासिया एवं साडास गंगरार मुख्य मार्ग पर सैकड़ो बीघा भूमि पर आए दिन अवैध खनन करते हुए भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा हैं। जबकि आए दिन प्रशासन के लोग इस मार्ग से गुजर रहे हैं।जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई। साथ ही ग्रामीण लोगों ने यह भी बताया कि सरकार की बेशकीमती बिला नाम जमीन व सड़क के दोनों ओर भूमि को राजस्व विभाग के कार्मिकों की सांठ गांठ व मिली भगत के चलते मौके पर प्रभावशाली के अतिक्रमण को कब्जे साबित कर दिया। इन अतिक्रमण को लेकर पूर्व में ग्रामीण लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया उसके बावजूद भी लेस मात्र कार्यवाही नही की गई। जबकि गरीब लोगों के अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।