वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कपासन- चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
इस दौरान आसपास मौजूद लोग दौड़ कर कार के करीब आए और कार के शीशे तोड़ कर सवार करीब 10 लोगों को बाहर निकाला और 108 की सहायता से सांवलियाजी जिला अस्पताल पहुंचाया।
सभी घायलों को सांवलियाजी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर इलाज़ किया जा रहा, जिसमें दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया।
दुर्घटना में 11 महीने
से लेकर 9 साल तक की बच्ची सहित चार मासूमों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट आई है।
हादसा चंदेरिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि राजसमंद जिले के देवगढ़ मंदारिया क्षेत्र के इसरमण्ड गांव के एक ही परिवार के 10 लोग लग्जरी कार में सवार होकर चित्तौड़गढ़ दुर्ग घूमने जा रहे थे। नारेला के पास अनियंत्रित होकर कार के पलटने से शॉर्ट सर्किट की वजह से कार की वायरिंग में आग लगने से हादसा हो गया।