Invalid slider ID or alias.

किसानी की पढ़ाई करें बेटियां, सरकार करेगी मदद, ग्रेजुएशन में मिलेंगे 25 हजार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। छात्राओं को कृषि शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में 3 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है। अब स्कूल स्तर की छात्राओं को 15 हजार, स्नातक स्तर की छात्राओं को 25 हजार, पीजी करने वाली छात्राओं को 40 हजार का भुगतान किया जाएगा।
कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा ने बताया कि छात्राओं को कृषि शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने बजट घोषणा में प्रोत्साहन राशि को अढ़ाई से 3 गुना तक बढ़ा दी है। राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन योजना के तहत कृषि विषय के साथ अध्ययन करने वाली 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 5 हजार की जगह 15 हजार दिए जाएंगे। इसी प्रकार कॉलेज स्तर पर स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को 12 हजार की जगह 25 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। जबकि पीएचडी में मिलने वाली राशि 15 हजार को बढ़ाकर 40 हजार कर दी है। पीएचडी करने वाली छात्राओं को यह राशि अधिकतम 3 वर्ष तक दी जाएगी।

Don`t copy text!