Invalid slider ID or alias.

गंगरार -मण्डफिया में महंगाई राहत कैंप आयोजित, पीड़ित को मिली मृत्युभोज से राहत।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। ब्लॉक में 8वें दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप 2023 का शुभारंभ शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर गंगरार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमेश्वर जाट द्वारा शिविर में होने वाले कार्यों एवं महंगाई से राहत देने वाली सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। शिविर प्रभारी से प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत ने महिलाओं की मांग पर मंडपिया पंचायत मे काफी समय से बंद नरेगा गारंटी रोजगार कार्य को कल से ही सुचारू कराने का आश्वासन दिया। सीबीओ महेश कुमार व्यास ने अपने अधीनस्थ कार्मिकों व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के सहयोग से आमंत्रण पत्र बटवाकर शानदार व्यवस्था जारी रखी। जिससे रजिस्ट्रेशन कार्य व्यवस्थित चलता रहा।
इसी बीच शिविर में एक विचित्र मामला सामने आया। जिसमें परिवादी मिठु लाल ने परिवाद पेश कर शिविर प्रभारी को बताया कि मेरे भाई भोनी राम की मृत्यु 3 मई 2023 को हो गई। जिसका पगड़ी दस्तूर 16 व 17 मई 2023 को होना है। जिसमें परिवार की आर्थिक स्थिति व सरकार की मृत्यु भोज पर पाबंदी को देखते हुए परिवार वालों ने मृत्यु भोज नहीं कर रीति रिवाज से क्रिया कर्म करने का निर्णय लिया। लेकिन हमारे परिवार में दूर के भाइयों छोगालाल, जीतमल, शंभूलाल, नाथूलाल, भेरूलाल सहित अन्य ने हमारे घर पर जबरदस्ती बैठक करा कर हजारों लोगों का हलवा पूरी बनवा रहें तथा सभी जगह पत्रिका बांटवा रहे हैं और मृत्यु भोज के दिन 15000 लोगों का खाना बनवाने के लिए उतारू हैं तथा गाली गलौज कर मेरे भाई के बेटों व मेरे बेटो सहित पूरे परिवार को मारपीट करने पर उतारू है तथा बर्बाद कर डालने की धमकियां दे रहे हैं। इस भयावह स्थिति व सरकार की पाबंदी को भांपते हुए शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर ने तत्परता दिखाते हुए शिविर से ही तहसीलदार गजराज मीणा और एसएचओ शिव लाल मीणा को तुरंत प्रभाव से मौके पर जाने का आदेश दिया। साथ ही सभी को पाबंद कर सरकार की मंशा अनुसार मृत्यु भोज नहीं कराए जाने के सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। जिससे मिट्ठू लाल खुशी खुशी मृत्यु भोज से राहत पाकर घर लौटा।
विकास अधिकारी खूबचंद खटीक सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीयो ने लोगो का मार्गदर्शन कर राहत प्रदान की। कैंप के प्रथम दिन विधायक के निजी सहायक राजू रेबारी के सहयोग से 416 गारंटी कार्डों का रजिस्ट्रेशन करा कर एवं वितरण कर राहत दिलाई।

Don`t copy text!