Invalid slider ID or alias.

घोसुंडा में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। समीपवर्ती ग्राम घोसुंडा में खटीक समाज सार्वजनिक सेवा समिति घोसुंडा द्वारा समाज के युवा खिलाड़ी कार्तिक खोईवाल व सुजल खोईवाल का राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में 19 वर्ष व 17 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट रहने पर स्वागत किया गया।
खटीक समाज सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने समाज के युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे रहना होगा तभी समाज आगे बढ़ पाएगा व संगठित हो पाएगा।
साथ ही खोईवाल में कहा कि हमारी समिति सदैव विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए तन मन और धन तथा यथासंभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
प्रवक्ता सुरेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला गया।
जिसमें ग्राम वासियों ने जगह जगह पर खिलाड़ियों को रोककर ऊपर ना पहना, मिठाई खिला स्वागत किया गया।
संरक्षक मंडल के गोवर्धन लाल, मोती लाल मोहन लाल, मोती लाल खोईवाल द्वारा खिलाड़ियों के कोच जगदीश खटीक पीटीआई, गणपत खटीक पीटीआई, लक्ष्मण खटीक पीटीआई का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
ग्राम पंचायत घोसुंडा के सरपंच दिनेश भोई बाहर होने से दूरभाष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
और ग्राम पंचायत द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतु सदैव हर संभव मदद करने की बात कही।
खिलाड़ियों के इस स्वागत सम्मान कार्यक्रम से युवाओं में बड़ा जोश था तथा इस कार्यक्रम से पूरे ग्राम के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मोहनलाल खटीक उपसरपंच सीपी न्याति, घोसुंडा कांग्रेस इकाई अध्यक्ष मुकेश खटीक, वार्ड पंच कालूराम प्रजापत, जगदीश खटीक, ललित खोईवाल, सचिव उदय लाल खटीक, महामंत्री शंकर लाल खटीक, सलाहकार बागेश्वर खटीक, कैलाश चंद्र खटीक, सती माता संयोजक राकेश खोईवाल, सावन खोईवाल,खेल मंत्री सुनील खोईवाल, विनोद सोनी, श्रवण व्यास नरेंद्र सोनी, केदारनाथ, कैलाश जीनगर, मांगीलाल खटीक, शांति लाल खटीक, रंग लाल खटीक, रामप्रसाद खटीक, पूरण मल, बाल किशन, रतन लाल गोटा, राजेंद्र खोईवाल, राजमल, प्रकाश, प्रतीक, पंकज, मनोज, प्रीतम, कुंदन, मुकेश, अंकुश, खोईवाल, उत्कर्ष, उत्पल्लव, अभिषेक,चीकू ,रवि आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!