वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । वरिष्ठ नागरिक मंच प्रतापनगर उपशाखा की 107वीं मासिक बैठक डॉ योगेश जानी की अध्यक्षता व मंच महासचिव आर.एस.आमेरिया के विशिष्ठ आथित्य में आयोजित हुई , जिसमें विभिन्न समसामयिक विषयो पर चिंतन व मनन किया गया।
वक्ताओं में सत्यनारायण टेलर ने युवावर्ग को वीरो से प्रेरणा प्राप्त करने को कहा व सजग रहने की बात कही, कमलाशंकर मोड़ ने सुख के प्रकार बताए वही महेंद्र जैन ने गौ माता को मां का दर्जा देते हुवे इसके सम्मान की बात कही, चन्द्र प्रकाश खटोड़ ने सजन रे झूँठ मत बोलो गीत प्रस्तुत कर इसको इंसान के कर्म के साथ जोड़कर अच्छे व सद्व्यवहार की बात कही, शारदा टेलर ने माँ के महत्व पर प्रकाश डाला व चिंता व्यक्त की कि वर्तमान समय मे संतान अपने कर्तव्यों से विमुख हो रहा है ।
प्रमुख वक्ता ,विशिष्ठ अथिति व मंच महासचिव आर.एस. आमेरिया ने बालिकाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुवे कहा कि मंच के हर सदस्य को किसी भी बालिका के सुरक्षा व सम्मान के लिए हरदम तत्पर रहना होगा, किसी चौराहे,गली मोहल्लों ,स्कूल में किसी भी बालिका के साथ अन्याय होता दिखे तो उसे अपनी बेटी समझकर रोक टोक कर दखल करे व माता-पिता का फर्ज अदा करे और यही आज का ज्वलंत मुद्दा है और इसी विषय पर वरिष्ठो ने बालिका सुरक्षा हेतु शपथ भी ली, इस विषय पर मंच जागरूकता अभियान भी चलाएगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ योगेश जानी ने वरिष्ठो के लिए मंच की महत्ता बताते हुवे वरिष्ठजन जो मंच से नही जुड़े है,जुड़कर अपने विचारो से समाज को लाभान्वित करने की भी अपील की है।
इस सभा मे अमरकंठ उपाध्याय, कृष्ण गोपाल सोनी, सत्यनारायण टेलर चंद्र किशोर व्यास, महेश चंद्र जोशी ,लक्ष्मी नारायण भारद्वाज, मनवीर सिंह, घनश्याम मेलाना, ओ.पी.ओझा, ओमप्रकाश चुलेट, ठाकुर मल खत्री, श्याम वैष्णव, माणक चंद जैन, रामप्रसाद मालू ,गिरजा प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण ईनानी, मनोहर लाल सोनी, केसी शर्मा, लक्ष्मीनारायण दशोरा, देवी सिंह राव, जगदीश चंद्र, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, मनोहर शंकर ,मुकेश श्रीवास्तव, मोहन लाल सुखवाल, मदनलाल नामधर, रामकरण छिपा सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
प्रतापनगर उपाध्यक्ष शशिरंजन त्रिपाठी ने आभार जताया व संचालन सचिव रमेश चंद्र चाष्टा ने किया।