Invalid slider ID or alias.

केलझर में महंगाई राहत शिविर में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिरकत कर लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।ग्राम पंचायत केलझर में गुरुवार को महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। महंगाई राहत शिविर में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन करा रहे लाभार्थियों को सम्बोधन किया पंजीयन के लाभ के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर आमजन को महंगाई से निजात दिलाने के लिए अहम साबित होंगे इन कैंपों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा उसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। इन कैंपों में परेशानी नही हो इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की और से कॉर्डिनेटर नियुक्त कर रखे हैं। जो कि कैंपों में हर सम्भव मदद कर रहे है गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ एवं बिस्किट का वितरण भी किया गया राज्यमंत्री ने कैंप का निरीक्षण करके कैंप में आने वाले लोगो से वार्ता करके कहा कि आपको कैंपों में किसी तरीके की कोई परेशानी है तो आप मुझे बताए।
इस अवसर पर शिविर में 500 रूपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक फ्री बिजली, रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही इस अवसर पर आमजन जन आधार कार्ड लाकर कैनोपी में तैनात कर्मचारियों को दस्तावेज देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का काम कर रहे है शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी लाभर्थियो को सहयोग कर रहे थे।
शिविर में पुर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह चुंडावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह कैलाश और राजू दास भैरव सिंह राजकुमार बैरागी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

Don`t copy text!