Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-चंदेरिया पुलिस थाने के पास धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार, जिम्मेदार बेखबर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई के दावे किए जाते है।l, इसके उलट कुछ इलाकों में मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। वो भी पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर।
मामला चंदेरिया पुलिस थाने से केवल 100 मीटर की दूरी पर कपासन चौराहा सर्किल पर चाय की दो से तीन थडियों पर खुले आम गांजे की बिक्री की जा रही है।
अवैध गांजे की बिक्री की सूचना मिलने पर स्टिंग ऑपरेशन किया। जिसमें रिपोर्टर ने बोगस ग्राहक तैयार किया और गांजे की खरीदारी का मोलभाव के दौरान पूरे मामलें को अपने हिडन कैमरे में कैद कर लिया।
यहां कपासन चौराहा सर्किल स्थित आमने-सामने की दो तीन दुकानों पर खुले आम गांजा बेचा जा रहा है। इस दौरान सेलर की ओर से 8-8 ग्राम की गांजे की छोटी छोटी पुड़िया दिखाई, जिसकी कीमत 100 रुपए प्रति पुड़िया के हिसाब से बताई गई। इसी तरह इस चाय की थड़ी के सामने स्थित दूसरी थड़ी पर भी कागज की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर गांजा बेचा जा रहा था।
आपको बता दें कि पड़ताल में इन दो स्थानों के अलावा चित्तौड़गढ़ में चंदेरिया पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास और अंबेडकर ब्रीज के पास सहित अलग-अलग कई स्थानों पर नशे के व्यापारियों ने काउंटर लगा रखे है, जहां पुलिस की नाक के नीचे खुल्ले आम अवैध तरीके से गांजे की बिकवाली की जा रही है।
अब देखना यह है कि क्या पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कड़ी कार्यवाही करेगी या ऐसे ही चलता रहेंगा ये तो समय के गर्त मे है।

Don`t copy text!