वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। आकोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 15 दिवसीय मेटों को प्रशिक्षण सम्पन्न। प्रशिक्षणकर्ता बीआरपी मीना बुनकर ने बताया कि कार्यालय पंचायत आकोला में मेटों को उनके दायित्व, कर्तव्य , मजदूरों के अधिकार, हाजरी लेना , जितना काम उतना दाम, मजदूरी निकालना, माप का सही से आंकलन करना आदि की जानकारी प्रशिक्षण में दी गई। बीआरपी मीना बुनकर ने बताया कि नरेगा कार्यस्थल पर छाया व पानी, एप्प से हाजरी भरने के बाद मजदूर घर चले जाने संबंधित तथा एप्प की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर चार ग्राम पंचायत आकोला, गुन्दली, कानड़खेडा, ताणा के मेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें आकोला से शेख सिराजुद्दीन, गुन्दली से अनीता सेन, राधेश्याम लौहार, श्यामलाल गर्ग, कानड़खेडा से द्रोपदा, सुमन चारण, ताणा से प्रियंका कुंवर मेटों ने प्रशिक्षण लिया गया।
गौरतलब है कि चार ग्राम पंचायतों से मात्र 7 मेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जबकि चारों ग्राम पंचायतों में लगभग 45-50 मेट होते हुए, मेटों ने 15 दिवसीय प्रशिक्षण मे मात्र सात मेटों ने ही प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाकी मेट नदारद रहे। वहीं 7 मेटो ने 15 ही दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतिम दिन बुधवार को पेपर में लिखित परीक्षा दी गई।