Invalid slider ID or alias.

नागौर-किशोर बालिकाओं को दी शिक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। शहर में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में तथा कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से किशोर बालिकाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। इस दौरान कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि किशोरियों से ही समाज की अगली पीढ़ी बनती है। इसलिए उनकी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य तथा सामाजिक विकास के लिए उन्हें हर स्तर पर सहयोग देना जरूरी है। बालिकाओं की शिक्षा से समाज शांति और सोहार्द से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है। किशोरावस्था में पहुंचने पर बालिकाओं में शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होने लगते हैं। इसी समय किशोर बालिकाओं को भरपूर कैलोरी, प्रोटीन, विटामिंस जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसलिए किशोर बालिकाओं को संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए। कार्यक्रम में विनोद देवी ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतें कोई भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने पर आप अपने माता-पिता को अवगत कराएं ताकि समय पर इलाज करवाया जा सके, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे। कार्यक्रम में रोहिणी, राधा, पायल, ललिता आदि ने भी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।

Don`t copy text!