Invalid slider ID or alias.

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया गोल प्याऊ पर सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।जिला मंत्री अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने अलग-अलग राज्यों में बजरंग दल को बैन करने की जो बात कही है एवं एक राष्ट्रवादी संगठन की तुलना एक गद्दार एवं आतंकवादी संगठन से कि इसका देशभर के हिंदुओं में भारी रोष व्याप्त है।
बजरंग दल वह संगठन है जो सेवा कार्य करता है धर्म के कार्यों में सदैव सुरक्षा कर हिंदू समाज की ढाल बन कार्य करता है।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि सभी संगठनों से पदाधिकारी भी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में उपस्थित रहे।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मदन त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष किशन पिचोलिया, जिला सह संयोजक योगेश दशोरा, नगर संयोजक राहुल गुर्जर, सहसंयोजक पवन गोस्वामी, कान सिंह पंवार, करण मालवीय, मोहित अरोरा, नगर महाविधालय से राहुल धाकड़, हिमांशु धाकड़, गणेश पुरोहित, हिन्दू जागरण मंच जिला सयोंजक राजू कुमावत,सह सयोंजक मनोज साहू, करनी सेना जिला अध्यक्ष लोकपाल सिंह, पार्षद अविनाश शर्मा, बालकिशन भोई, अश्विन गुर्जर, कान्हा भोई, यशवंत पटवा, देवराज साहू, पपसा टाक,भाजयुमो से गौरव त्यागी, गणेश तिवारी, आशीष सिकलीगर, शिव प्रजापत, अंकित प्रजापत, नितेश जैन, यश लक्षकार आदि सेकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

Don`t copy text!