Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत कि अनुशंसा पर भाटियों का खेड़ा, मायरा घाटा, बिलोदा, पाल का खेड़ा और ओछड़ी में सब सेंटर की स्वीकृति जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। चिकित्सा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने में जुटी सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर 2 करोड़ 5 लाख की लागत से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 सब सेंटर की स्वीकृति जारी की शीघ्र निर्माण होगा।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत कि अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 सब सेंटर की स्वीकृति जारी कि गईं, प्रत्येक सब सेंटर पर होंगे ₹41 लाख खर्च जिसमे भाटियों का खेड़ा, मायरा घाटा, बिलोदा, पाल का खेड़ा, ओछड़ी में बनेंगे सब सेंटर स्वीकृत हुए।
राज्य सरकार जिले सहित प्रदेशभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करने की दिशा में सरकार का विशेष फोकस है। कोरोना महामारी के बाद सरकार न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में नए-नए चिकित्सा केन्द्र खोल रही है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 सब सेंटर की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एवं राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया है।

Don`t copy text!