वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नाकोड़ा हरिभद्र सूरि स्मृति मंदिर ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, कलश व भक्ति संध्या के कार्यक्रम किये जाएंगे।
अध्यक्षा सुमित्रा, मंत्री बसंत सिंह श्रीमाल ने बताया कि बुधवार 10 मई को सायं साढ़े 7 बजे नाकोड़ा महाआरती के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमें संगीतकार गोपाल शिशोदिया सुवासरा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। दूसरे दिन गुरूवार 11 मई को प्रातः साढ़े 7 बजे सतरभेदी पूजा, ध्वजारोहण, छप्पन भोग के बाद आरती व स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम होगा। भेरू जी व भगवान का विशेष श्रृंगार किया जायेगा।
संस्था प्रधान जीवराज खटोड़ ने बताया कि मंदिर व भगवान को विशेष रूप से सजाया जायेगा। भक्ति में प्रभावना वितरण की जायेगी। अधिकाधिक संख्या में भक्तजन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें।