वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे के कुमावत समाज के सदस्यो की बेठक लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर आयोजित की गई।
कुमावत समाज द्वारा जयपुर में 21 मई को आयोजित होने वाली महापँचायत को लेकर सामूहिक बैठक आयोजित की गईं।
समाज के मनोज अन्यावडा ने बताया आयोजित बैठक में कुमावत समाज के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं महापंचायत कोर कमेटी के सदस्य गोपाल ओस्तवाल के मुख्य आतिथ्य, पटेल लाल चंद जरांजरा की अध्यक्षत, चितोड़गढ़ विधानसभा प्रभारी आनन्द लाल कुमावत, महासभा के वरिष्ठ प्रभारी रतनलाल कुमावत विशिष्ठ अतिथि में बैठक हुई।
मनोज अन्यावडा ने बताया की कुमावत महापंचायत को सफल बनाने के लिए समाज में जागृति के लिए आमसभा के माध्यम से गाँव-गाँव तक महापंचायत का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को इस महापंचायत में सम्मलित होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं महापँचायत कोर कमेटी के सदस्य गोपाल ओस्तवाल एवं आनन्द लाल कुमावत, रतनलाल कुमावत बड़ौली माधोसिंह, ढोरिया सहित विभिन्न गाँवो का दोरा करते हुए बिनोता पहुंचे।
मदनलाल टांक, सत्यनारायण अन्यावडा, सोहन लाल अन्यावडा, गोविन्द होरंगी,अनिल नगरिया, रतनलाल जरान्दरा,बन्टी नाहर ने अतिथियों के मंगल तिलक कर ओपरना पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि गोपाल ओस्तवाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की राजनेतिक सरगर्मियॉ के वर्ष में आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए ब्राहम्ण, राजपूत, यादव,एस सी, एस टी समाज के बाद अब कुमावत समाज ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन तय किया है इसके लिए 21 मई को जयपुर विधा नगर स्टेडियम में विशाल महापंचायत की जावेगी। ओस्तवाल ने कहा की समाज के सामूहिक आयोजनों एवं सामाजिक सुधारो के प्रति नकारात्मक सोच पर अब विराम लगाने का समय है और नकारात्मक सोच को दरकिनार कर सकारात्मक सोच के साथ सामूहिक आयोजनों को सफल बनाने के अपने दायित्वों को सभी जनो को समझना आवश्यक है और एक जुटता के साथ समाज को वर्तमान दौर के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाना है।ओस्तवाल ने कहा की संगठन समाज की नींव होती है और जिस समाज की नींव मजबूत है वही समाज सफल है, एकजुटता से समाज को नई शक्ति-ऊर्जा एवं सम्बल मिलता है जिससे समाज को नई पहचान मिलती है, वर्चश्व बढ़ता है और समाज को लाभान्वित किये जाने वाले महापँचायत जेसे आयोजन होते है। अतिथियों ने महापँचायत में अधिक से अधिक समाजवासियो की भागीदारी हो इसके लिये पुर जोर प्रयास करे।
बैठक में जमनालाल अन्यावडा, मोहन लाल अन्यावडा,भागीरथ चांदोरा, रमेश होरंगी, सत्यनारायण होरंगी, गब्बर जरान्दरा, प्रहलाद होरंगी,मान मल होरंगी, लक्ष्मी लाल पालड़िया, शम्भु लाल पड़ियार, अर्जुन जरान्दरा सहित काफी संख्या में समाज वासी उपस्तिथ थे।