राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर थर्ड ग्रेड स्थानांतरण के द्वार खुलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।
वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर
कपासन। ग्राम पंचायत फलीचड़ा में दिनांक 8/5/23 को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने 2 सूत्रीए मांग पत्र को लेकर बैठक रखी जिसमें अध्यक्षता देवीलाल सालवी मुख्य अतिथि सुरेश कुमार देशबंधु को मेवाड़ी पगड़ी कुमकुम से तिलक लगा कर उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया ओम प्रकाश लोहार ने बताया कि उदयपुर संभाग को टीएसपी क्षेत्र घोषित कर दिया जाए जिससे उदयपुर के नॉन टी एस पी से टी एस पी क्षेत्रों में फंसे हुए अध्यापकों को तबादला से राहत मिल सके और प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने कहा की राजस्थान सरकार अगर थर्ड ग्रेड शिक्षको का पारदर्शी नीति से तबादला के आदेश 20/5/23 तक नहीं करती है तो राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) प्रदेश के सभी ब्लॉको एव जिलों से सरकार के प्रति 21/5/23 से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन देकर आन्दोलन शुरू किया जाएगा प्रेम सिंह राजपूत ने कहा कि शादी की सालगिरह पर फलीचड़ा खेड़ी और भोजलाई के सभी बच्चों को स्टेशनरी सामग्री देने पर शिक्षक नेता का आभार जताया इस दौरान सुरेश कुमार देशबंधु देवी लाल सालवी ओम प्रकाश लोहार प्रियंका फौजदार जगदीश चंद्र मीणा प्रेम सिंह राजपूत मोहम्मद गनी पिंजरा प्रियंका चौधरी सदस्य आदि शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे संचालन गनी मोहम्मद द्वारा किया गया।