वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
भोपालसागर। तहसील के ग्राम पंचायत अनोपपुरा में सोमवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 435 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए, महंगाई राहत शिविर मे अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर ही 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर लोगों को लाभान्वित किया। जनप्रतिनिधियों को शिविर का फीडबैक दिया।
शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री शंकर सिंह यादव ने कहा महंगाई राहत शिविर का जनता को अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।
कपासन प्रधान भेरु लाल जाट ने महंगाई राहत कैंप के दौरान जनता को योजना का लाभ दिलाने में कर्मचारियों की सराहना की। महंगाई राहत कैंप जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मे बिजली, गैस सिलेंडर, खाद्य सुरक्षा, चिरंजीव स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा, पशु बीमा, योजनाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर लोगों को राहत प्रदान की जा रही, उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार द्वारा ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शुभारंभ किया गया, जो सीधा जनता से जुड़ा हुआ है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अमिता मान, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ,प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दलि चंद बेरवा, कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश सोनी, देवी लाल जाट पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र जाट, रामेश्वर लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में राज्य मंत्री शंकर सिंह यादव, कपासन प्रधान भेरु लाल जाट, पीसीसी सदस्य ललित, पूर्व सरपंच बालूराम चित्तौड़िया, गोवर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष कपासन शंकर प्रजापत, देवी लाल सालवी, गोपाल लाल सालवी रतन सुखवाल, गुड्डू खान, रतन प्रकाश जाट, दिलीप जैन, लोकेश शर्मा सहित आसपास गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
शिविर में कंप्यूटर ऑपरेटर विद्यालय सहायक, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षकों का सहयोग रहा। शिविर में टावर लगाने डामरीकरण एवं पेयजल समस्या के आवेदन भी लोगों ने दिए दिनभर भीड़ रही।