Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-भामाशाह अशोक ने बुल बुला महादेव मंदिर मे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे एवं छत पखा भेंट किया।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। धानावेजी गांव में बुल बुला महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए परिंडे बांधे गए।
जयपुर जिले के अशोक कुमार गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग अलग स्थान पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए परिंडे बांधे व अपील करते हुए बताया कि मंदिर के आस पास गांव समस्त ग्रामवासियों को थोड़ा सा प्रयास अपने घरों के आस पास उड़ने वाले पक्षियों से की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है, इन दिनों बहुत अधिक गर्मी होने से इन परिंदो को पानी की अति आवश्यकता है। यह एक पुण्य का कार्य है।
अशोक गुर्जर ने कहा की पानी के बिना कोई भी जीव जंतु ज्यादा समय दिन तक जीवत नहीं रह सकता। इसलिए हमें अपने आस-पास बेजुबान पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी दाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक कुमार गुर्जर द्वारा बुल बुला महादेव मंदिर में दर्शन किया गया बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार को दिन में भोजन निःशुल्क करवाया गया तथा मंदिर में दो छत पखा भेंट किया। श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने के लिए पांच कैपर देने कि घोषणा कि।
मंदिर पुजारी लालू राम मीणा ने जयपुर के निवासी भामाशाह अशोक कुमार गुर्जर का तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया।

Don`t copy text!