वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा मे स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्स्व 10 मई से 17 मई तक आयोजित होगा।
बजरंग कमेटी पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को कस्बे मे कलश यात्रा से इस भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ होगा, 10 मई से 16 मई तक श्री राम कथा का आयोजन श्याम बगीची मे होगा कथा का वाचन साध्वी ऋतू पाण्डेय बागेश्वरी धाम दबोह कि ओजस्वी वाणी से किया जायेगा।
13 मई को राष्ट्रीय संत डॉ मिथिलेश नागर द्वारा सुंदरकांड का पाठ, यगाचार्य पंडित राकेश शास्त्री द्वारा 13 मई से नित्य देवताओं का पूजन व हवन किया जायेगा, वही 17 मई को मूर्ति व कलश प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति होंगी एवं शाम बगीची मे ही कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 मई को महा प्रसादी का आयोजन होगा।
इस भव्य धार्मिक आयोजन मे आसपास के कई गाँवो से श्रदालु भाग लेंगे।