Invalid slider ID or alias.

जहरीली गैस से किसानों की फसल खराबे व बीमारियों को लेकर, आज हिंदुस्तान जिंक गेट पुठोली पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री दुर्गेश लक्षकार& श्री चंद्रप्रकाश भावसर
चित्तौड़गढ़ के पुठोली गांव स्थित हिंदुस्तान जिंक ग्रामीणों ने बताया कि जिंक जहा स्थानीय लोगो को रोजगार नही दे रहा है और तो वही कोरोना काल मे उनकी तन्खवाह तक काट ली गई ओर कइयो को तन्खवाह भी नही दी गई। पुठोली, मूँगा का खेडा, आजोलिया का खेडा, सालेरा, बिलिया सहित आस पास के कई गांव जिंक के प्रदूषण की चपेट में है। गुरुवार व शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक द्वारा जहरीली गैस छोड़ने से किसानों की खेती चौपट हो गई तो आमजन, को साँस लेने में दिक्कत, खासी, जी घबराना, चक्कर आना बेहोश होने जैसी कई समस्याये पैदा हो गई थी जिसको लेकर प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत द्वारा उपखण्ड अधिकारी व प्रदूषण विभाग को अवगत कराया गया था।
इसे लेकर आज शनिवार को प्रातः से की महिलाएं फसल खराबे व बीमारियों की वजह से जिंक गेट पहुँचकर प्रदर्शन कर रही है।

Don`t copy text!