वीरधरा न्यूज़।शनि महाराज आली @श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीं समेलिया महादेव के तीन दिवसीय वार्षिक मेले में बीती रात एक शाम भोलेनाथ के नाम भजन संध्या हुईं जिसमें भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे सुरपुर सुरपुरी के पास बेडच और बांकली नदी के संगम स्थल स्थित श्री समेलिया महादेव मंदिर के वार्षिक मेले में बीती रात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें भजन गायक जगदीश वैष्णव ने भोलेनाथ बालाजी माताजी के कई भजन प्रस्तुत किए भजन गायक पिंटू सेन सुकलाल सेन बामणिया सरवन सिंदरी टोंक ने कई भजन प्रस्तुत किए दर्शक भजनों पर झूम उठे भजनों पर डांसर लोकेश गरदाना ने डांस किया भजनों के साथ पवन छैला ग्रुप नीमच आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की भजन संध्या देखने आसपास के कई गांवों के दर्शक आए मेला का शुभारंभ कपासन प्रधान भैरू लाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया पीसीसी सदस्य डा ललित बोरीवाल उप प्रधान हषर्वर्धन सिंह पूर्व सरपंच मादु जाट पूर्व सरपंच सीमा जाट कांग्रेश के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट धमाणा रेवलिया खुर्द पंचायत के सरपंच मिट्ठू लाल जाट मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धनराज जाट उपाध्यक्ष प्रकाश गाडरी पुजारी चेतन गिरी गोस्वामी ने आदि मौजूद रहे सुरपुर पूर्व सरपंच सीमा जाट ने सुरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग की है।