Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-बीपीएल एवं उज्जवला परिवारों को 1 अप्रैल से 500 रुपये में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के बीपीएल एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर 1 अप्रैल, 2023 से देय होगा।
जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राज्य की बी पी एल एवं प्रधानमंत्री जुलाई योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को एक माह में अधिकतम एक गैस सिलेंडर पर ही सब्सिडी दी जाएगी। योजना के लाभार्थियों द्वारा 1 अप्रैल, 2023 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी 1 अप्रैल, 2023 के बाद प्रतिमाह खरीदे गए एक एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि देय होगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी द्वारा गैस सिलेंडर खरीद का प्रमाण रसीद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने पर ही जून माह से लिंक बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Don`t copy text!