सवाईमाधोपुर-कर्मचारियों की हड़ताल से जनता का काम बाधित, मांगे माने या फिर सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करे- किसान सभा।
वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्ट्रेट पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिले में आम जनता की समस्या को देखते हुए तुरंत प्रभाव से बाबुओं की हड़ताल उनकी जायज मांगों को मानते हुए तुडवाने या महत्वपूर्ण कार्य जैसे रजिस्टार ऑफिस में अन्य कर्मचारियों को चार्ज देकर जनता की कार्य विधिवत संपन्न करवाने की मांग को लेकर किसान सभा जिला अध्यक्ष कान जी मीणा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की राजस्थान राज्य में विगत 1 माह से बाबू लोग हड़ताल पर चल रहे हैं जिससे आम जनता के रोजमर्रा के कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं तथा राज्य सरकार की जन हितार्थ योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे गरीब आदमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए बाबुओं की तुरंत प्रभाव से जायज मांगों को मानते हुए तुरंत प्रभाव से हड़ताल खत्म करवाई जावे यदि हड़ताल खत्म नहीं होती है तो महत्वपूर्ण विभाग नरेगा रजिस्ट्रार व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर व्यक्तियों की व्यवस्था की जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके वह समय पर कार्य हो सके राजस्थान किसान सभा मांग करती है कि आम जनता की समस्या को देखते हुए तुरंत प्रभाव से बाबू के हड़ताल उनकी जायज मांगों को मानते हुए तुडवाने या मेथड कार्य जैसे रजिस्टार ऑफिस में अन्य कर्मचारियों को चार्ज देखकर जनता के कार्य विधिवत संपन्न करावे यदि सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो हमारे संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी समय सरकार में प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम सवाई माधोपुर किसान सभा तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा राजस्थान खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक भरत लाल मीणा दोबडा जुगराज गुर्जर रामराज मीणा रिटायर फौजी रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर फोटो कौशली आदि मौजूद रहे।