वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने वाहनो के डीजल टैंक से तेल चोरी कर होटल पर बने बाड़े में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के भंडारण के मामले में होटल मालिक को गिरफ्तार कर होटल से 750 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ व अन्य उपकरण जब्त किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल को मुखबीर से सूचना मिली कि नीलकण्ठ होटल सरहद जोजरो का खेडा पर अवैध रूप से वाहन चालको से मिलीभगत कर उनके वाहन के डीजल टैंक से डीजल पेट्रोलियम पदार्थ को चोरी छुपे निकालकर बेचा जाता है। मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी गंगरार शिव लाल मीणा के निर्देेश पर थाने के एएसआई नगजीराम मय जाप्ता हैडकानि. विक्रम सिंह, कानि धर्मपाल, लक्ष्मण, विरेन्द्र व भैरूलाल तुरन्त होटल ढाबे वगैरा को चैक करने हेतू रवाना हो नीलकण्ठ होटल हाईवे रोड जोजडो का खेडा पहुचे जहा पर रेस्टोरेन्ट संचालक कालूलाल मौके पर उपस्थित मिला। जिससे पुछताछ की गई तो उक्त होटल का मालिक जोजरो का खेडा पुलिस थाना गगरार निवासी नारायण लाल पुत्र तुलसीराम अहीर की होना बताया। उक्त होटल को कालूलाल ने किराये पर ले रखा है तथा दालबाटी व चाय के रेस्टोरेन्ट चलाता है। रेस्टोरेन्ट के पिछे खाली पडा बाडा को चैक किया गया तो बाडे मे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे दो प्लास्टिक एवं दो लोहे के ड्रम (पेट्रोलियम पदार्थ की मात्रा 750 लीटर), प्लास्टिक का एक एवं लोहे के दो खाली ड्रम, डिस्पेनसिंग यूनिट, नोजल मय पाईप नग दो, प्लास्टिक के 20 लीटर क्षमता के खाली वाटर जार, नग 23, प्लास्टिक के खाली जरिकेन 40 लीटर क्षमता के नग 8, लोहे का मीटर गेज, लोहे के दो मापक जार ( 5 लीटर एवं 10 लीटर क्षमता ), प्लास्टिक के कीप दो, प्लास्टिक पाईप हरे रंग मिले।
उक्त सभी के बारे मे पुछताछ की गई तो नारायण लाल अहीर द्वारा अपने बाडे मे बाहर से आने जाने वाले टैंकरों के चालको से मिलीभगत कर वाहनो के डीजल टैंक से तेल निकाल कर सस्ते दाम मे खरीदकर उसे महंगे दामो पर लोगो को बेचना पाया गया।
जिस पर कार्यवाही हेतु जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोडेला जिला चिताडगढ को सुचना दी। जिस पर सुनील कुमार घोडेला रसद अधिकारी जिला चित्तौडगढ मय प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी स्वर्णकार टीम के मौके पर पहुचे। थाना गंगरार का पुलिस जाप्ता मौजुद मिले। मालिक श्री नारायण लाल द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण/व्यापार के सम्बधित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गयें। जिसपर मौके पर मिले उक्त पेट्रोलियम पदार्थ व उपकरणों को जरीये फर्द जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। बाद कार्यवाही के आरोपी नारायण लाल पिता तुलसीराम अहीर निवासी जोजरो का खेडा पुलिस थाना गगरार जिला चित्तौडगढ के खिलाफ सुनील कुमार घोडेला जिला रसद अधिकारी चित्तौडगढ द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट पर थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर किया जाकर, आरोपी जोजरो का खेडा पुलिस थाना गगरार जिला चित्तौडगढ निवासी नारायण लाल पुत्र तुलसीराम अहीर को मंगलवार को गिरफतार कर पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।