वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा भूपालसागर की मासिक बैठक 30 अप्रैल रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग़ाडरियावास (आकोला) में शांतिलाल जागेटिया पूर्व बीईईओ के मुख्य आतिथ्य तथा उपशाखा अध्यक्ष सुबेसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान अध्यापक संवर्ग के तबादलों से प्रतिबंध तत्काल हटाने, ओपीएस की तकनीकी खामियां दूर करने, प्रोबेशन काल 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष करने, बी एल ओ को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, समस्त अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, इंटरनेट भत्ता एवं एंड्राोइड फोन देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार की गई। उपशाखा मंत्री महेश शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन राहुल खटीक के द्वारा किया गया।इस अवसर पर दुर्गा वर्मा (महिला मंत्री), बीरबल शर्मा (कोषाध्यक्ष), सुभाष चंद्र निठारवाल, निर्मल सारडीवाल, रामधन सैनी, मुकेश शर्मा, कुलदीप मीणा, बनवारी गुर्जर, रमेश सोगटा, प्रवेश शर्मा, भारत, निहाल सिंह, दिनेश कुमावत, ब्रह्म लाल, जुगराज, कालूराम, विश्वेंद्र सिंह, नंदकिशोर, रवि कुमार, गुमान सिंह, शिवसिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।