वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जरिये मुखबीर सूचना मिली सरहद डेट मे स्थित हरिओम फिलिंग स्टेशन पर अवैध रूप से बायोडीजल/सालवेन्ट/पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध भडारण कर लोगो को अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु शिवलाल मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई अमीचन्द , हेड कोनस्टेबल लेहरीलाल, कोनस्टेबल धर्मपाल, जगदीश, मानवेन्द्र व रसद विभाग से जिला रसद अधिकारी सुनिल कुमार घोडेला, पिंकी स्वर्णकार आदि मौके पर पहुचे जहा पर हरिओम फिलिंग स्टेशन डेट में बायोडीजल भरा हो हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध में मोबाइल डिटेल आउटलेट के दस्तावेज को चैक किया गया तो लाईसेंस नारायण खटीक निवासी चितौड़गढ़ के नाम हो उसकी वैधता एक वर्ष के लिए मान्य हो 9 नवम्बर 2022 को लाईसेंस की वैधता समाप्त होना ज्ञात आया। तत्पश्चात मौके पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आउटलेट को कब्जे मे लेकर बायोडीजल/सालवेन्ट/पेट्रोलियम पदार्थ की कुल मात्रा 7923 लीटर जिसको अण्डर ग्राउण्ड टैंक से निकाल कर 9 लोहे के ड्रम व 27 प्लास्टिक के ड्रम भरे, एक बायोडीजल वैन, तीन मोटर, दो पीतल के मापक जार, दो लोहे के मापक जार, तीन प्लास्टिक के पाईप मौके पर मिले जिन सभी को वजह सबुत जप्त किया गया। एफएसएल जांच हेतू नमुने लिये गये। इस प्रकार पेट्रोलियम पदार्थ की अवैध रूप से भण्डारण कर बिक्री किया जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। हरिओम फिलिंग स्टेशन डेट के मालिक नारायण खटीक निवासी चितौड़गढ़ की तलाश जारी है।