Invalid slider ID or alias.

जिले मे जगह जगह लगे महंगाई राहत कैंप, शनिवार को 72 हजार 370 परिवार हुए लाभान्वित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शनिवार को जिले में 72 हजार 370 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 12144, बड़ीसादड़ी 4691, भूपालसागर 3536, बेगूं 5205, भैंसरोड़गढ़ 4017, डूंगला 4281, राशमी 2481, कपासन 2653, निम्बाहेड़ा 5734, भदेसर 3963 तथा गंगरार में 2936 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 4876, नगर पालिका बड़ीसादड़ी में 2021, कपासन 2713, बेगूं 2344, रावतभाटा 2684 व निम्बाहेड़ा में 6101 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।

1 व 2 अप्रैल को यहां लगेंगे कैंप
प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर –

प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत 1 व 2 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गिलुण्ड, बेगूं पंचायत समिति के ईटावा, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के बड़ोली घाटा, बड़ी सादड़ी पंचायत समिति के सांगरिया, राशमी पंचायत समिति के रेवाड़ा, भदेसर पंचायत समिति के नपानिया, भूपालसागर के पंचायत समिति के पारी, गंगरार पंचायत समिति के जोजरों का खेड़ा में एक मई को, रघुनाथपुरा में 2 मई को, डूंगला पंचायत समिति के नेगडिया एवं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के धांगडमाऊ कलां में शिविर लगेंगे।

प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर –

2 व 3 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 59, 60 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, 2 व 3 अप्रैल को बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 व 8, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 एवं निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 36 में शिविर आयोजित होगा।

Don`t copy text!