वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
लालसोट । रामगढ उपखण्ड मुख्यालय स्थित उपखण्ड कार्यालय मे गुरुवार को राजस्थान सरकार के उधोग एवं उपक्रम मंत्री परसादीलाल मीणा ने आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई आयोजित की जिसमें अधिकतर बिजली ओर पानी की समस्याओं को लेकर मुद्दा छाया रहा जहां किसानों ने अपनी फरियाद उधोग मंत्री को सुनाते हुए कहा कि किसानों को अपनी फसल में पानी देने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है जबकि राज्य सरकार के अनुसार किसानों को नियमित आठ घंटे बिजली देने का प्रावधान है यहां रामगढ क्षेत्र में किसानों को फसल के लिए मुश्किल से दो से चार घंटे के करीब विधुत आपूर्ति हो रही है।दुसरी ओर जनसुनवाई में किसान गिर्राज सीर्रा, ब्रजमोहन अरनिया ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते जले हुए ट्रासफार्मरो को समय पर नहीं बदला जा रहा है ।किसानों को बार बार विधुत विभाग के चक्कर लगाने पडते है।वहीं किसानों ने ठेकेदार व एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान अपनी समस्याओं के निवारण के लिए कार्यालय में इस उम्मीद से आते है कि वहां चलकर उनकी शिकायत का समाधान होगा पर अधिकारियों की मिलीभगत के चलते किसानों व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी समस्याओ को लिखित में नहीं लिया जाता वहीं किसान गिर्राज सीर्रा व ब्रजमोहन अरनिया ने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते किसानों को उनका उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा बल्कि जबरदस्ती ठेकेदार के द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।इससे किसानों सहित रामगढ क्षेत्र के वासिंदो मे गहरा रोष व्याप्त है।
Invalid slider ID or alias.