वीरधरा न्युज। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।नगर पालिका में चल रहे महंगाई राहत कैंप का शुक्रवार को कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कैंप की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही कैंप में महिला और पुरुषों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लोगों से पूछा की कैंप से क्या फायदे हैं,तो एक युवती ने उन्हें सिलेंडर, बिजली, पेंशन सहित फ्लैगशिप योजना के लिए पंजीयन करवाने पर फायदा मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर पोसवाल ने कैंप में लगे कर्मचारियों से भी उनके कार्य के संबंध में जानकारी ली। साथ ही लोगों के हो रहे रजिस्ट्रेशन कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान नगर पालिका में शिविर प्रभारी डॉ राम सिंह चुंडावत ने जिला कलेक्टर को बताया कि अब तक शिविर में 1183 पंजीयन हो चुके हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति में संचालित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, तहसीलदार एम नासिर बैग मिर्जा,पंचायत समिति विकास अधिकारी बृज मोहन गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।