वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@श्री मोहन दास।
बड़ीसादड़ी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की जनता को बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई से त्वरित राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत शिविर का आयोजन किए गए इन शिविरों के तहत ग्राम पंचायत देलवास में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं उपखंड अधिकारी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी ने गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत वासियों का पंजीकरण करवाया तथा कांग्रेस सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए सारे जनकल्याणकारी कार्य एवं योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया एवं ग्राम पंचायत की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।
शिविर के निरीक्षण के दौरान प्रकाश चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी एवं सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान देलवास उपसरपंच भेरूलाल मोगिया, वार्ड पंच जितेंद्र सिंह मीणा एवं मदन मेघवाल तथा मुरली नागदा के साथ ग्राम पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिविर समापन के बाद पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ग्राम पंचायत डूंगला में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित परशुराम जयंती में शामिल हुए इस जयंती महोत्सव में स्वामी सुदर्शनाचार्य तथा ब्राह्मण समाज की वित्त फाउंडेशन कार्यकारिणी के समस्त सदस्य शामिल हुए एवं ग्राम रुंडेडा की प्रसिद्ध गेर नृत्यकार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया पूर्व विधायक चौधरी ने विप्र फाउंडेशन को संबोधित करते हुए परशुराम जयंती महोत्सव का आनंद उठाया।
इस जयंती महोत्सव के दौरान ललित गोपाल पुष्करण, कमलेश खंडेलवाल, कटेरा निवासी राधेश्याम, पीराना सरपंच पूरण शर्मा, एवं देलवास निवासी मुरली नागदा के साथ क्षेत्र के समस्त ब्राह्मण समाज के सदस्यों के संग अनेक युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।