बड़ीसादड़ी-राज्यमंत्री यादव और पूर्व विधायक चौधरी ने किया बड़ीसादड़ी नगरपालिका में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@श्री मोहन दास।
बड़ीसादड़ी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की जनता को बढती हुई कमरतोड़ महंगाई से त्वरित राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत शिविर का आयोजन किए गए इन शिविरों के तहत नगर पालिका बड़ीसादड़ी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ जिले के शिविर प्रभारी राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव के साथ पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया शिविर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखते हुए राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव एवं पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियो को शिविर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाया एवं पूर्व विधायक चौधरी ने कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले 4 वर्ष 6 माह में किए गए सारे जनकल्याणकारी कार्य एवं योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया। नगर पालिका बड़ीसादड़ी की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सरकारी अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका बड़ीसादड़ी शिविर के निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक चौधरी राज्य मंत्री डॉक्टर शंकर यादव के साथ ग्राम पंचायत किरतपुरा में आयोजित शिविर में पहुंचे एवं आमजन की समस्याएं सुनी एवं सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा, पूर्व पार्षद निर्मल पिपलिया एवं पार्षद भंवर रेगर, लाला भाई, विनोद राका, विकास रेगर, देवीलाल मीणा, रणजीत सिंह जाला के साथ ग्राम पंचायत किरतपुरा के सरपंच मीणा कुंवर एवं अन्य वार्ड पंच के साथ जनप्रतिनिधियों सहित अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।