वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। रिठौला निवासी जयपाल ओढ़ ने बताया कि 1 मई सोमवार 2023 से यात्रा की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के कहने पर जिला पुलिस अधिक्षक से मुलाकात 8 महिने मे तीसरी बार चित्तौडगढ़ से प्रधानमंत्री कार्यालय साउथ ब्लॉक नई दिल्ली तक पैदल यात्रा जनसंख्या नियंत्रण कानुन कि मांग को लेकर इस मांग पर क़ानून पुरे देश मे लागु करवाने के लिए करीब 10 वर्ष से लगातार भारत सरकार से मांग कर रहा हूं।
जयपाल ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट देश व देश के नागरिकों के लिए खतरा है। जयपाल रिठोला जनसंख्या नियंत्रण कानुन को लागु करवाने के लिए भारत बचाओं महारथ यात्रा मे शामिल होकर व महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर भुख हडताल की व दिल्ली के जंतर मंतर पर भी कई बार धरना दे चुका हूं, करीब 20 बार ट्रेन से प्रधानमंत्री कार्यालय मे जाकर ज्ञापन दिया और एक बार अपने खुन से लिखा हुआ ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री जी को दिया और अब 8 महिने मे तिसरी बार पैदल यात्रा करके आपने हाथ मे भारत का तिरंगा लेकर तिसरी बार ज्ञापन देने जा रहा हूं। इसकी सुरक्षा को लेकर पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जयपुर से फोन आया कि जिला कलेक्टर ने कहा आप एस.पी. साहब से मिलो, जयपाल ने एसपी से मिल कहा कि पहले कि यात्रा मे कुछ असामाजिक तत्वों ने मुझे हथियार दिखाये और मुझे रोकने की कोशिश की यात्रा के दौरान मुझे सुरक्षा दी जाए।