Invalid slider ID or alias.

संगेसरा मठ में पंच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ 29 अप्रैल से 3 मई तक होगा आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। क्षेत्र के संगेसरा मठ में पंच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ 29 अप्रैल से 3 मई तक होगा आयोजित।
पंच दशनाम जूना अखाड़ा श्री श्री 1008 श्री हरीनाथ जी महाराज संगेसरा मठ में पंच दिवसीय पंचकुंडिया महायज्ञ मूर्ति स्थापना वह कलश आरोहण 29 अप्रैल 2023 से 3 मई तक आयोजित होगा। संगेसरा मठ के महंत रामचंद्र गिरी महाराज के निर्देशन में एवं जोधपुर के मुनेश्वर गिरी महाराज, जोधपुर रामबाग के सेनाआचार्य अचलानन्दाचार्य महाराज एवं दिल्ली के कंचन गिरि महाराज के सानिध्य में 29 अप्रैल शनिवार को प्रायश्चित स्नान, गणपति स्थापना, जल कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश से होगा।
30 अप्रैल रविवार को स्थापित देवता पूजन, दंडक स्थापित देवता हवन, रूद्र हवन एवं मूर्ति अधिवासन रात 8:00 बजे से होगा।
1 मई सोमवार को स्थापित देवता पूजन, चंडी पाठ हवन, मूर्ति अधिवासन, शिखर अभिषेक एवं समाधि पूजन प्रातः 8:00 बजे से होगा।
2 मई मंगलवार को स्थापित देवता पूजन हवन, दत्तात्रेय सहस्त्रनाम हवन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा( दत्तात्रेय श्री 1008 दादा जी महाराज, श्री 108 चंद्रमौलेश्वर जी महाराज, श्री 108 वैशाखी गिरी जी महाराज ) एवं शिव परिवार प्रतिष्ठा प्रातः 8:00 बजे से होगी। 3 मई बुधवार को स्थापित देवता पूजन, मूर्ति स्थापना, ध्वजा आरोहण, कलश स्थापना प्रातः 6:51 बजे से 8.41 बजे तक, पूर्णाहुति, भोग, महा आरती के पश्चात प्रातः 11:00 भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन होगा।
इस आयोजन में नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन होगा जिसमें महंत हरी ओम गिरि महाराज की सुशिष्या बाल विदुषी सुश्री हिमांशी पंचाल के मुखारविंद से 30 अप्रैल से 2 मई तक रात्रि 8:00 बजे से नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन होगा।
पंच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ पंडित निरंजन दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर पूर्ण तैयारियां कर ली गई।

Don`t copy text!