राज्यमंत्री जाड़ावत ने बीजेपी की ‘जन आक्रोश रैली’ को बताया नौटंकी, कहा- बचत राहत बढ़त एवं महंगाई राहत कैंप से बौखलाई है पार्टी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राजमन्त्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने 27 अप्रैल को भाजपा द्वारा आयोजित की जा रही जन आक्रोश यात्रा पर और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने आ गया है की केंद्र सरकार की मोदी सरकार की महंगाई से त्रस्त आमजन को राज्य की गहलोत सरकार मंहगाई से राहत दे रही है और ये लोग राहत कैंप से ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रहे है क्योंकि इनकी जन आक्रोश यात्रा में आमजन साथ नही केवल अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ यह यात्रा निकाल रहे है अब अगले चुनाव में लोग बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं गहलोत सरकार को चौथी बार रिपीट करेगे।
राज्यमंत्री ने कहा की बचत राहत बढ़त को लेकर जनता ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन दिया है, यह बात बीजेपी नेताओं को पसंद नहीं आ रही थी राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट से आमजन के हित में किए गए फैसलों से घबराकर राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंप के सफल क्रियान्वयन एवं राजस्थान में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं जिले के पहले दिन ही नंबर वन आने पर इनकी बौखलाहट के चलते बीजेपी आमजन को गुमराह करने के लिए जन आक्रोश रैली निकालने की नौटंकी करने में लगी है स्थानीय विधायक 2013 से 2018 में अपनी सरकार में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक सब सेंटर नही खुला सके कोई बड़ा विकास कार्य अपने कार्यकाल में नही करा सके जबकि गहलोत सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को 1500 करोड़ के विकास कार्य और 9 राजकीय कॉलेज दिए क्या इसका आक्रोश है बार बार अपने केंद्रीय नेता गजेंद्रसिंह शक्तावत एवं अन्य नेताओं को यहां बुलाते है आजकल जिस प्रकार से अपने भाषण में जिस भाषा का उपयोग भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कर रहे हैं वह राजस्थान प्रदेश की गंगा जमुना तहजीब का वातावरण खराब कर रहे है।
केंद्र की बीजेपी सरकार के शासन से पूरे देश की जनता दुखी है, मोदी राज में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, बेरोजगारी से युवाओं का हाल बेहाल है, सरकार की नीतियों से परेशान जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, बीजेपी के पास गिनाने को कोई विकास कार्य नहीं है, यही कारण है कि बीजेपी विकास के नाम पर राजनीति करने के बजाय झूठ और जुमलों की राजनीति कर रही है, बीजेपी हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटकर और भाई को भाई से लड़ाकर शासन कर रही है, मोदी सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा अब आम जनता के सामने आ गया है, आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है इनके नेता अपने भाषणों में घमंड दिखाकर सरकार में आने पर देख लेने की धमकी देते हैं। भाजपा के लोग नकली जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि लोगों में आक्रोश तो मोदी सरकार के खिलाफ है।
राज्यमंत्री ने कहा की राजस्थान की जनता ने पूरे प्रदेश से सभी 25 सांसद भाजपा के चुनकर संसद में भेजे हैं, मगर हैरानी है कि बीजेपी के सभी सांसद राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दे पर मौन है, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई नहीं बोल रहा, जाड़ावत ने कहा कि कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने और पूरे देश में चिरंजीवी चिकित्सा योजना लागू करवाने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाना चाहिए।
अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पुन: सत्ता में लौटैगी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने यह कहते हुए भाजपा नेताओं पर तंज कसा कि राजस्थान में बीजेपी के सात आठ नेता मुख्यमंत्री बने राजस्थान और दिल्ली में घूम रहे जो आपस में आक्रोश व्याप्त है इन नेताओ के बीच में महंगाई राहत कैंप में अपार जन समर्थन मिल रहा है।