महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवो/ शहरों के संग अभियान को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह दूसरे दिन हुए कुल 21 हजार 830 रजिस्ट्रेशन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़,। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शिविर के दूसरे दिन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 16 हजार 599 व शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 231 सहित कुल 21 हजार 830 रजिस्ट्रेशन हुए। जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 3428, बड़ीसादड़ी 1954, भूपालसागर 1419, बेगूं 1800, भैंसरोड़गढ़ 1395, डूंगला 1371, राशमी 1024, कपासन 967, निम्बाहेड़ा 1501, भदेसर 1046 तथा गंगरार में 694 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 1454, नगर पालिका बड़ीसादड़ी में 1126, कपासन 747, बेगूं 588, रावतभाटा 600 व निम्बाहेड़ा में 716 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को पंचायत समिति निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत रानीखेड़ा, छोटी सादड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसुंदा व नगर पालिका छोटी सादड़ी में चल रहे महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर लाभार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचने के लिए आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आमजन को अपने कार्य करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी और विलंब ना हो।
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव ने चंदेरिया, सोनगर एवं नाहरगढ़ में महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं में गांधीवादी विचारधारा अपना रखी है। इसके तहत वह समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इन शिविरों के माध्यम से राजस्थान में सभी वर्गों के कमजोर एवं वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों के माध्यम से लाभ प्राप्त करने की अपील की।
26 व 27 अप्रैल को यहां लगेंगे कैंप
प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर –
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत 26 व 27 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेतावल महाराज, बेगूं पंचायत समिति के राजगढ़, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के कारूण्डा, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के किरतपुरा, राशमी पंचायत समिति के बारू, भदेसर पंचायत समिति के कंथालिया, 27 अप्रैल को भूपालसागर पंचायत समिति के फलासिया, गंगरार पंचायत समिति के बोरदा, डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के बौराव एवं कपासन पंचायत समिति के उचनार खुर्द ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर –
26 एवं 27 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 4, 5 व 6 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 व 4 का शिविर गणेश मंदिर कोटा बैरियर, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 को शिविर कम्यूनिटी हॉल, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 2 का शिविर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल देउमंगरी, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 2 का शिविर सामुदायिक भवन, इशकपुरा में शिविर आयोजित होगा।