वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए प्रारम्भ किये गए महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 का शुभारम्भ ग्राम पंचायत कांकरवा में उपखण्ड अधिकारी अमिता मान के सानिध्य में आयोजित सम्पन्न हुआ। शिविर में महंगाई राहत केम्प में ग्रामीणों द्वारा बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया गया। शिविर में जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलक्टर चिलौड़गढ़ शैलेश सुराणा द्वारा शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों को महगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान मे ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु अपील की गई।
शिविर में प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, सरपंच ललिता कंवर , उपसरपंच जगदीश तेली, विकास अधिकारी सुरेश गोस्वामी विकास अधिकारी, तहसीलदार अंकित सामरिया, अअतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, नायब तहसीलदार राकेश नामधर, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट , धर्मसिंह पंवार आदि उपस्थित थे। शिविर में महंगाई राहत केम्प में गैस सिलेण्डर मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली घरेलु और कृषि , अन्नपूर्णा फूड पैकेट निशुल्क , महानरेगा में मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना में 25 दिवस रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि योजनाओं में 400 से अधिक ग्रामीण परिवारों को राहत प्रदान की गई। प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा पट्टा वितरण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, जन्म – मृत्यु पंजीयन, परिसम्पत्ति रजिस्टर संधारण आदि कार्य किए गये। सभी विभागों द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कार्य किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय लोक कलाकार भैरुलाल बैरवा, गोपाललाल राव द्वारा स्थानीय भाषा में महंगाई राहत कैम्प की समस्त योजनाओं को भजनों के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को बताया गया, जानकारियां दी गई।