Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 स्थायी केंप 66 दिन चलेंगे:राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र में रामस्नेही संप्रदाय के संत आचार्य रमताराम जी महाराज आचार्य दिग्विजय राम जी महाराज के कर कमलों द्वारा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल शहर में नगर परिषद सभापति ने क‍िये विभिन्न स्थानों पर ‘महंगाई राहत’ शिविरों का शुभारंभ किया, 30 जून तक आयोज‍ित होंगे शि‍व‍िर शिविर में गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप आमजन को राहत देने के लिए फ्रूटी सहित अन्य पेय पदार्थ भी उपलब्ध कराए।
राज्यमंत्री ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत दे रही है। लोग सिलेंडर भर नहीं पा रहे हैं जिन्हे राज्य की अशोक गहलोत सरकार पंजीयन के हाथो हाथ गारंटी कार्ड सौंप रही है राज्यमंत्री ने कहा है की राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड के माध्यम से अन्य जिलों के शिविरों में भी पंजीकरण करा सकता है।
रामस्नेही संप्रदाय के संत आचार्य रमताराम जी महाराज आचार्य दिग्विजय राम जी महाराज के कर कमलों द्वारा शहर स्थित सांवरिया विश्रांति गृह में शुभारम्भ हुआ उसके पश्चात राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में के ‘महंगाई राहत’ शिविरों का शुभारंभ किया। जिसमे उन्होंने सर्वप्रथम चंदेरिया के सर्वोदय आश्रम शहर में सांवरियाजी विश्रांति गृह सामुदायिक भवन कुंभानगर ग्राम पंचायत सोनगर बस्सी नाहरगढ़ में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे, इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक विधानसभा में स्थाई केंप के साथ साथ वार्ड वार ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इसलिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत दे रही है। लोग महंगा होने के कारण सिलेंडर भर नहीं पा रहे हैं, ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राज्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राहियों और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की उन्होंने बड़ी संख्या में आमजन के शिवर में पहुंचने पर आभार जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडे पेय पदार्थो का वितरण किया सोनगर में कैंप में भारी भीड़ उमड़ी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस महंगाई के दौर में यहां की जनता को अधिक से अधिक राहत देने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण में 8 स्थायी शहर में 3 स्थायी कैंप 66 दिन चलेंगे इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी जरूरतमंद परिवारों को जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी।
शिविरो में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट शहर सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी सोनगर सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल विजय चौधरी विजय चौहान वरिष्ठ पार्षद सुमंत सुवालका महावीर सिंह डेलवास महेंद्र शर्मा नवरतन जीनगर सौरभ कोठारी प्रकाश खटीक बंटी मुंदड़ा सहित बड़ी संख्या में आमजन की उपस्तिथि रही।

Don`t copy text!