Invalid slider ID or alias.

किलारोड आदर्श स्कूल प्रांगण में श्री महावीर जैन मंडल ने पारणा महोत्सव कार्यक्रम में तपस्वीयो का किया बहुमान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।समग्र जैन समाज की प्तिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ ने श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित पारणा महोत्सव कार्यक्रम में वर्षी तप करने वाले तपस्वी बंधुओं एवं तपस्वी बहनों का उपरना, शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया और उनके कठोर जप तप की बारंबार अनुमोदना की।
प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, महासचिव रणजीत सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष संपत डांगी, उपाध्यक्ष सोहनलाल पोखरना, प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन , पूर्व अध्यक्ष गौतम पोखरना,पूर्व महासचिव ऋषभलाल सुराणा, दलपत तातेड, पूर्व पालिकाध्यक्ष बेगूं वृद्धिचंद ,श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवंत मेहता, महासचिव वल्लभ मोदी, संरक्षक लोकेश डांगी ,ललित पोखरना, मनोज हिंगड़,अनूप पोखरना, हर्ष मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, महासचिव कल्पना मेहता,श्री महावीर युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागोरी ,सुरेश सिंघवी, दिलीप हिंगड़,राजेश पोखरना, विमला सेठिया,रेखा गिलुंडिया, मुकेश चिप्पड़,दिनेश डांगी, लीना कुदाल, रेणु अलावत,प्रवीणा सुराणा, बनिता पोखरना,शिल्पा पोखरना, अनिता भड़कत्या,रेखा पोखरना,मधु सेठिया,लक्ष्मी पोखरना सहित समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि म सा के प्रवचन का लाभ लिया।
श्री मुर्तिपूजक संघ राजपुरा कानोड़ द्वारा आयोजित पारणा महोत्सव में श्री महावीर जैन मंडल द्वारा चित्तौड़गढ़ के तपस्वियों राजेंद्र दोशी,प्रेमलता नाहर, सुंदर देवी बोल्या का बहुमान मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर द्वारा किया गया।

Don`t copy text!