वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य सरकार के बजट प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने तथा किसानों एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की जनता की समस्याओं के त्वरित रूप निराकरण के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शिविर सफलतापूर्वक संचालन करने एवं प्रतिदिन हो रहें कार्यां का निरीक्षण नियमित रूप से उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों से कहा की वे शिविर स्थल पर पर्याप्त रूप से छाया, पानी, इन्टरनेट की पर्याप्त सुविधा रखें। उन्होंने कहा की प्री कैंप एक्टिविटी के तहत शिविर से पूर्व लाभार्थियों का चयन करें तथा आवश्यक रूप से होने वाले शिविरों तक लाकर विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करें और पयाप्त कार्मिक नियुक्त करें ताकि शिविर में लम्बी लाइन नहीं लगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के साथ-साथ नामान्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंधन संबंधी इन्द्राज दुरुस्ती, धारा 136, राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों में मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण भी शिविरों में किया जाएगा।
इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
अभियान के तहत आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार नंबर, गैस कनेक्शन नंबर एवं बिजली बिल पर अंकित नंबर देने पर रजिस्ट्रेशन होगा।
– मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर
– मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
– मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
– मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
– मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
– मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर सम्मिलित है।
प्रशासन गांवों के संग शिविर –
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 24 व 25 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की सोनगर ग्राम पंचायत में, बेगूं पंचायत समिति के गोपालपुरा, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के रानीखेड़ा, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुंभ, राशमी पंचायत समिति के नैवरिया, भदेसर पंचायत समिति के नाहरगढ़, भूपालसागर पंचायत समिति के कांकरवा, गंगरार पंचायत समिति के साड़ास, डूंगला पंचायत समिति के गुमानपुरा, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के तम्बोलिया, कपासन पंचायत समिति के के रोतलिया ग्राम पंचायत शिविर लगेंगे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर –
24 व 25 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 1, 2 व 3 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 व 2 का शिविर गणेश मंदिर कोटा बैरियर, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 3 को शिविर कम्यूनिटी हॉल, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 का शिविर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल देउमंगरी, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 1 का शिविर सामुदायिक भवन इशकपुरा में शिविर आयोजित होगा।
स्थाई महंगाई राहत कैंप –
24 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।