Invalid slider ID or alias.

कपासन-संग संग जीने की राह पर चलें रेगर समाज के 68जोड़े, समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया जिला चितौड़ गढ़ के तत्वाधान में जिला उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ द्वारा आम मेवाड़ रेगर समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 68जोड़े परिणय सुत्र में बंधे। मेवाड़ की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी मातृकुंडिया में अक्षय तृतीया को तृतीय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन में 68 जोड़ो का भव्य सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। प्रातः काल छह बजे से बढ़ी चहल पहल देखते ही देखते नजारा रैगर मय दिखने लगा। मुख्य मन्दिर से तुलसी साली ग्राम एवम् वर वधुओं की बिंदौली एवम् शौभा यात्रा प्रारंभ हुई। अपार भीड़ को देखते हुए लोग अपने घरों की छतों पर भारी संख्या में नजर आए। दूल्हे दुल्हन की एक साथ बिंदौली में दूल्हे दुल्हन में काफी उत्साह नजर आया।
अध्यक्ष नाथु लाल तरुंगलिया , कोषाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, उपाध्यक्ष राम लाल जाटोलिया ने तुलसी सालिग्राम को अपने कंधो पर बिठाकर उत्साहित होकर नाचते गाते नजर आए। भव्य बिंदौली आयोजन स्थल पर पहुंचकर घोड़े पर सवार होकर तोरण रस्म अदा की गई । तोरण रस्म से दूल्हे दुल्हन विवाह वेदी की तरफ बढ़ते नजर आए। विवाह वेदी पर सभी जोड़े अपने निर्धारित कोड क्रमांक पर पंडितों ने वैदिक मन्त्रों चार के साथ तुलसी साली ग्राम सहित 68जोड़ो का विवाह संपन्न करवाए। सभा स्थल मंच पर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के साथ साथ बालिकाओं ने विबिध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह की अध्यक्षता नाथु लाल तरुंगलिया कचनारिया अध्यक्ष मेवाड़ समाज सुधार समिति मातृकुंडिया, मुख्य अतिथि शंकर लाल फुलवारिया कांगणी, विशिष्ट अतिथि भैरू लाल गगोरिया, तहसीलदार विजय कुमार पलिया, नानू राम उज्जेनिया, लक्ष्मण लाल कुर्डीया, पूर्व अध्यक्ष गोपी लाल कुर्डीया, पुर्व अध्यक्ष भंवर लाल कुर्डिया, सचिव गणेश लाल जाटोलिया, योगेश भोजपुरिया, सरपंच बंशी लाल रैगर राशमी, बंशी लाल कासोटीया,भामाशाह डाल चन्द्र आर्टिया, भंवरी देवी आर्टिया राशमी, पुर्व एस डी एम मांगी लाल झारोटिया, पुर्व सरपंच गीता देवी जूनदा, नगरी सरपंच देव किशन, मानपुरा सरपंच जितेंद्र कुमार, डी एम एफ टी मेंबर उदय लाल रेगर, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, नारू लाल चंगेरीवाल, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बारोलिया मावली, कैलाश चंद्र चंगेरीवाल, मदन लाल ओलेडिया, विवाह समिति के नाथु लाल तरुंगलिया खारखंदा, रोशन लाल तरुंगलिया तरनावोका खेड़ा, मोहन लाल हिनोनियां बागौर, सुख लाल बागोरिया भींडर, हीरा लाल हिनोनीया, राम लाल हिनोनीया, एकलिंग करोतीया, कैलाश चंद्र कासोटिया, मनोज बागोरिया, शंकर लाल नावडिया, प्रेम लाल सियालिया, सहित कई गणमान्य नागरिक महानुभावों उपस्थित रहे। सरपंच गोपाल सिंह हरनाथपुरा मातृकुंडिया ने अपने उद्बोधन में रैगर समाज के भव्य आयोजन की बधाई एवम् भारी संख्या में पधारने पर स्वागत किया। साथ ही मेवाड़ के इतिहास में रैगर समाज का राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है। मेवाड़ में रैगर समाज के विधायक हुआ करते थे जो की पिछले तीन दशक से शून्य है। बाहरी एकता के साथ आंतरिक एक जुट होकर राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही सामुहिक विवाह सम्मेलन में डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए मातृकुंडीया में रैगर घाट की घोषणा की। जिस पर समाज बंधुओं ने भारी करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही माल्यार्पण से लाद दिया। तत्पश्चात रैगर समाज के अध्यक्ष नाथू लाल तरुंगलिया ने मातृकुंडिया सर्किल पर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने हेतू भूखंड आवंटित करने की मांग रखी । तत्पश्चात सरपंच गोपाल सिंह राठौड़ ने तुरंत स्वीकृति देते हुए तन मन धन से सहयोग की घोषणा की। सामुहिक विवाह आयोजन का उद्देश्य दहेज प्रथा, फिजूल खर्ची से मुक्ति दिलाना सहित सामाजिक एकजुटता दिखाना है। अंत में सभी वर वधुओं को शपथ दिलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं परिजनों की सेवा का संकल्प दिलाया। भामाशाह के रुप में सर्वश्रेष्ठ 11गांवों को ट्रॉफी एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम का संचालन सुख लाल बागोरिया भींडर ने किया।

Don`t copy text!