वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। जाशमा मंगरा शनि महाराज स्थल पर गौशाला की भूमि पूजन कर नीव का उद्घाटन किया।
पंचायत समिति भूपालसागर के क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाशमा मंगरा शनि महाराज के स्थान पर गौशाला की भूमि पूजन कर देव का उद्घाटन 23 अप्रैल रविवार को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्षता ग्राम पंचायत जाशमा के सरपंच देवी लाल लोहार, मुख्य अतिथि पंचायत समिति भूपालसागर के प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संपत लाल बोरदिया थे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लीलाधर जोशी, ग्राम पंचायत पटोलिया क सरपंचे प्रतिनिधि माधु लाल जाट, ऐसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपालसागर के लोकेश कुमार खटीक, जीएसएस जाशमा के पूर्व अध्यक्ष भेरू लाल लोहार, जीएसएस अनोपपुरा के उपाध्यक्ष राजु जाट, फतेह सिंह राजपूत वार्ड पंच कालूराम यादव, भैरू लाल गाडरी, नारू लाल बुनकर, कालू राम गाडरी, रमेश चंद्र वैष्णव, नरेश वैष्णव, हीरा लाल गाडरी सोहन लाल लोहार, मांगीलाल, रतन लाल जाट, बाबर भील आदि उपस्थित थे। भूपालसागर पंचायत समिति के प्रधान हेमंत सिंह राणावत के उद्बोधन में गौशाला में एक ट्यूब वेल गौशाला में गायों के पानी पीने के लिए बनाई जाएगी। लोहे के चद्दर टीन शेड बनाया जाएगा, पशु आश्रय गौशाला जिसमें ₹10 लाख की घोषणा की गई। एवं ग्राम पंचायत जाशमा से 5 लाख अथक प्रयास किया गया। ट्यूबवेल में मोटर एवं टंकी की व्यवस्था की जाएगी। गाड़रियावास की महिलाओं ने पेयजल संकट होने से गांव में मीठा पानी नहीं होने पर पीने के पानी दूरदराज के साथ जाना पड़ रहा है जिसमें प्रधान को महिलाओं ने पेयजल का संकट बताया गया, जिसमें एक ओपनवेल खोदने की घोषणा की गई।